पीपीओ नंबर के बिना नहीं मिलेगा पीएफ का पैसा, क्या आपको पता है अपना PPO नंबर,

 


नौकरीपेशा लोगों की सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफओ खाते में जमा होता है । ज्यादातर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को ईपीएफ में जमा पैसा मिलता है । यह कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा देता है ।

ईपीएफ कर्मचारी को 12 अंको का पीपीओ नंबर जारी करता है।


पीपीओ नंबर यानी पेंशन पेमेंट ऑर्डर 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। जिसके कर्मचारी की पेंशन प्लान की जानकारियां होती हैं। पेंशन लेने के लिए ये नंबर जरूरी होता है। पीपीओ नंबर खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं इसे ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है।

पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfo.gov.in पर जाएं। फिर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाएं और पेंशन पोर्टल पर विजिट करें। यहां know your ppo number चुनें। फिर मांगी गई जानकारी जैसे पीएफ नंबर और बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज करें। फिर सब्मिट करें आपका पीपीओ नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा।


उमंग ऐप में ईपीएफओ का विकल्प चुनें। इसमें sevices का विकल्प चुनकर know your PPO number पर क्लिक करें। फिर पीएफ अकाउंट नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें। कुछ ही देर में पीपीओ नंबर सामने स्क्रीन पर होगा। 1800118005 टोल फ्रीन नंबर पर कॉल करके भी पीपीओ नंबर पता कर सकते हैं।


पीपीओ नंबर से आप अपना पेंशन पेमेंट स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं। अपनी पेंशन का पेमेंट स्लिप भी आप प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पेंशन से जुड़ी कोई भी समस्या के समाधान के लिए पीपीओ नंबर जरूरी है। पीपीओ नंबर के जरिए आप अपनी पर्सनल डिटेल भी जान सकती हैं।


पीपीओ नंबर समेत कई अन्य किसी भी तरह की कॉन्फिडेंशियल जानकारी किसी से शेयर न करें। कोई भी पिन कोड कभी भी किसी को न बताएं।